फैशन से कभी बाहर नहीं होते है LACE टॉप, इस तरह पहने नजर आएंगे बेहद स्टाइलिश
फैशन डेस्क: इस बदलते समय में हर लडक़ी ये तो अच्छे से जानती है की फैशन कभी पुराना नहीं होता बल्कि पुराना फैशन फिर से एक बार लौटकर आ जाता है जिन्हे लड़कियां कैरी करना बेहद पसंद करती है वैसे भी फैशन हर दिन बदलता है और लउ़कियों के लिए खासतौर पर हर एक दिन नई चीजें मार्केट में उपलब्ध होती है जिन्हे कैरी करके वह अपनी ख्ूाबसूरती में चार चांद लगा देती है इसी तरह हम बात कर रहे है लेस टॉप की जो कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होते इन्हे कैरी करना अक्सर लड़कियां पसंद करती है अक्सर लड़कियां डेनिम लेस टॉप कैरी करना पसंद करती है क्योंंकि ये स्टाइलिश भी दिखाता है जो कभी भी बोरिंग और फैशन से बाहर नही हो सकता इसलिए आज हम आपकों इनके अलावा भी कुछ लेस टॉप है जिनके बारे में बताने वाले है जिन्हे आप इस समर सीजऩ में कैरी कर सकती है
अगर आप आउटिंग पर जा रही है तो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा व्हाइट लेस टॉप को जिन्हे आप फॉर्मल और पार्टी दोनों तरीकों से पहन सकते हैं इससे लुक कूल कूल नजर आएगाइसी तरह आजकल की कई लड़कियों कों ट्रेंडी लेस टॉप में शोल्डर और रफल वाला लेस पैनल भी बेहद पसंद आ रहा है जिन्हे भी आप कैरी कर सकती है
अगर आप थोड़ा हटकर लुक चाहते है तो आप व्हाइट कैज़ुअल टॉप के साथ ब्लैक लेस स्लीव्स कैरी करें जिससे आप बेहद यूनिक लगेगी इनके अलावा आप फ्लोरल लेस पैटर्न वाला लेस टॉप भी कैरी कर सकते है जो आपके लुक को परफेक्ट बना देगा