जानिए ट्रेन के पीछे क्यों लिखा होता है पीले अक्षरों में X, अधिकतर लोगों को नहीं है पता
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों भारत में आम तौर पर लंबी दूरी का सफर तय करने के लिए अधिकतर भारतीय लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं, क्योंकि ट्रेन बेहद सस्ता साधन माना जाता है। दोस्तों अगर आपने कभी ट्रेन से सफर किया हो तो अक्सर आपने देखा होगा की ट्रेन के अंत में पीले अक्षरों में X का निशान छपा होता है, हालांकि इसे आम बात मान कर हम इग्नोर कर देते हैं। दोस्तों बता दें कि ट्रेन के पीछे के पीले कलर में X लिखने के पीछे रेलवे विभाग की एक खास वजह होती है। जानकारी के लिए आपको बता दें ट्रेन के पीछे पीले कलर में लिखा X यह दर्शाता है कि यह ट्रेन का आखिरी डिब्बा है। दोस्तों अगर किसी ट्रेन के अंत में पीले कलर का X लिखा हुआ नहीं दिखाई देता है तो उसका मतलब यह है कि ट्रेन आपातकालीन स्थिति में है।