मॉल में Toilet के दरवाजे नीचे से खुले क्यों होते है, जानिए
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तो जब भी हम किसी मॉल में घूमने या शॉपिंग करने जाते हैं तो अक्सर देखते हैं कि मॉल में बने टॉयलेट के दरवाजे नीचे से खुले हुए होते हैं। हम आपको बता दें कि मॉल में बने टॉयलेट के दरवाजे को नीचे से खुला रखने के पीछे कई वजह होती है, जिनके बारे में अधिकतर लोगों को पता नहीं होता है।
1.दोस्तो मॉल में बने टॉयलेट पूरे दिन इस्तेमाल होते हैं जिस कारण उनको साफ करने में आसानी हो, इस कारण मॉल में बने टॉयलेट के दरवाजे के नीचे से खुले होते हैं ताकि आसानी से फर्श को साफ किया जा सके।
2.दोस्तो बता दे की टॉयलेट के दरवाजे नीचे से खुले होने के कारण किसी भी मेडिकल इमरजेंसी में फंसे हुए आदमी की आसानी से की हेल्प भी की जा सकती है।