लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तो जब भी हम किसी शॉपिंग मॉल या दुकान पर शॉपिंग करने जाते हैं तो देखा होगा कि अक्सर चीजों पर प्राइस में 99,199,999 की एमआरपी ही लिखी होती है। दोस्तों हम आपको बता दें कि हमेशा चीजों पर इस तरह की एमआरपी रखने के पीछे एक खास वजह होती है, हालांकि अधिकतर ग्राहकों को इसके बारे में पता नहीं होता है। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि इस तरह के एमआरपी को Odd pricing कहा जाता है, जो ग्राहक के दिमाग पर साइकोलॉजिकल इफैक्ट्स डालता है। बता दें कि अगर किसी चीज का प्राइस 99 है और दूसरी का 101 हालांकि इसमें केवल मात्र ₹2 का ही फर्क है, लेकिन अधिकतर कस्टमर 99 एमआरपी की चीज का ही चुनाव करता है क्योंकि वह उसे सस्ती दिखाई पड़ती है।

Related News