फांसी की सजा देने के बाद जज कलम की निब क्यो तोड़ता है, जानें
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तो अक्सर आपने फिल्मों में देखा होगा कि जब भी जब किसी मुजरिम को फांसी की सजा देता है तो वह सजा देने के बाद कलम की निब को तोड़ देता है। दोस्तों यह सिलसिला रियल लाइफ में भी वैसे ही चलता है हालांकि जज ऐसा क्यों करता है इसके बारे में अधिकतर लोगों को पता नहीं है।
दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दे के मुजरिम को फांसी की सजा सुनाने के बाद पेन की निब जज साहब इस आशा में तोड़ देते हैं ताकि ऐसा अपराध दोबारा ना हो। इसके साथ ही वो उस पेन की निब तोड़ देते हैं जिसे उस अपराधी की मौत लिखी गई है।