लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों के अक्सर आपने देखा होगा की दुनिया मे लगभग सभी दवाइयों की शीशियो का रंग भूरा और नारंगी होता है। दोस्तों इसे आम बात मानकर लोग अनदेखा कर देते हैं, लेकिन इसके पीछे एक खास वजह होती है। दोस्तों दवाई की शीशियां का रंग ऑरेंज और भूरा रखने के पीछे एक खास कारण होता है, जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।दरअसल दोस्तों नारंगी और भूरा रंग सूरज की पराबैंगनी किरणों को रोकने के सबसे ज्यादा क्षमता रखता है जिस कारण इन रंगों पर सूरज की पराबैंगनी किरणों का असर कम पड़ता है। बस यही कारण है कि दुनिया में ज्यादातर दवाइयों की शीशियो का रंग भूरा और नारंगी ही रखा जाता है, ताकि सूरज की पराबैंगनी किरणों से दवाइयों को किसी भी तरह का नुकसान और साइड इफेक्ट ना हो।

Related News