लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों दुनिया में लगभग सभी लोग जींस पहनने के शौकीन है। आज दुनिया में जींस एक फैशन सा बन गया है। इसी का नतीजा है कि आपको पूरी दुनिया में अलग अलग ब्रांड की जींस आसानी से देखने को मिल जाएगी। अक्सर आपने देखा होगा कि जींस में हमेशा एक छोटा पैकेट पॉकेट दिया जाता है साथ ही इस पॉकेट के दोनों तरफ छोटे-छोटे बटन भी लगाए जाते हैं, हालांकि इसके पीछे की वजह के बारे में अधिकतर लोगों को शायद ही पता होता है। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि जींस में 'छोटा पॉकेट' पॉकेट घड़ी रखने के लिए दिया जाता है और इसके ऊपर छोटे बटन इसलिए लगाये जाते है ताकि पॉकेट जल्दी ना फ़टे।

Related News