भारत में एक ऐसा स्थान है जहां हिन्दू-मुस्लिम जाकर एक जगह सिर झुकाते हैं। जी हां हम बात कर रहे है मुंबई की हाजी अली दरगाह की, यह हर रोज लाखों की संख्या में श्रद्धालु सिर झुकाते है। इस दरगाह की खासियत ये है कि यह समुद्र के बीच में बसा है। समुद्र की लहरें चाहे कितने ही उफान क्यों न करें लेकिन ये दरगाह कभी नहीं डुबती। इन सब के बीच की वजह आज हम आपको बताने वाले है।

हाजी अली के बारे में कहा जाता है कि ये एक समृद्ध परिवार से थे। उन्होंने मक्का की यात्रा के दौरान अपनी पूरी दौलत नेक काम के लिए दान कर दी थी। लेकिन मक्का की यात्रा के दौरान इनकी मौत हो गई। कहा जाता है कि उनकी इच्छा थी कि मौत के बाद उनके शरीर को एक ताबूत में रखकर समुद्र में बहा दिया जाए।

उनके मरने के बाद ऐसा ही किया गया लेकिन ताबूत समुद्र में डुबा ही नहीं, इस चमत्कारी घटना के बाद ही हाजी अली की याद में मुंबई में दरगाह का निर्माण किया गया। कहते हैं कि आज भी समुद्र के बीचोंबीच बने होने के बावजूद भी दरगाह में पानी की एक बूंद जाने से भी कतराती है।

Related News