लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों पूरी दुनिया में जुगनू अपनी रात को चमकने वाली विशेष खूबियों के लिए जाने जाते हैं। हम आपको बता दें कि जुगनू के भीतर एक खास प्रोटीन पाया जाता है, जिस कारण वो रात के समय चमकते हैं। दोस्तों जानकारी के लिए बता दें कि जुगनू की खोज साल 1667 में रॉबर्ट बॉयल नाम के वैज्ञानिक ने की थी, उन्होंने बताया था कि जुगनू के शरीर में फास्फोरस पाया जाता है जिस कारण जगनू रात को चमकते हैं। लेकिन दोस्तो बाद में एक अन्य वैज्ञानिक ने इस बात को नकार दिया। दोस्तों हम आपको बता दें कि इतालवी वैज्ञानिक स्पेलेजानी ने साल 1794 में यह साबित कर दिया कि जुगनू फास्फोरस के कारण नहीं, बल्कि ल्युसीफेरेस प्रोटीन के कारण चमकते हैं।

Related News