हमारे जीवन में ग्लू यानी गोंद का कितना महत्व है, यह तो सब जानते ही हैं, ग्लू की जरूरत सामने को चपकने में करते है, लेकिन बात करे Fevikwik की तो इससे किसी भी चीज को चिपका सकता है, लेकिन यह डिब्बी में नहीं चिपकता, इसके पीछे की वजह जानते है।

Fevikwik बनाते समय कंपनी इसके ऑर्गेनिक सॉल्वेंट में Cyanoacrylate Polymer मिलाती है, जब इसका सॉल्यूशन किसी चीज की सतह पर गिराया जाता है तो यह ऑर्गेनिक सॉल्वेंट हवा के साथ वाष्पीकृत होकर चिपक जाता है।

वहीं Fevikwik जब अपनी डिब्बी में होता है तो हवा के संपर्क में नहीं आता जिस वजह से यह वाष्पीकृत नहीं हो पाता और डिब्बे में नहीं चिपकता है, अगर आप डिब्बी को कुछ देर के लिए खोल कर रख दें तो निश्चित रूप से यह चिपक जाएगा, यानी जब तक सॉल्यूशन को हवा नहीं मिलेगी, तब तक वह नहीं चिपकेगा।

Related News