बॉडीगार्ड हमेशा काला चश्मा ही क्यों पहनते हैं, जानें
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या अन्य किसी वीआईपी की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमेशा उनके साथ में रहने वाले बॉडीगार्ड्स पर होती है। दोस्तों आपने देखा होगा कि दुनिया में लगभग सभी देशों में बॉडीगार्ड हमेशा काला रंग का ही चश्मा पहनते हैं। दोस्तों इसके पीछे एक खास वजह होती है जिसके बारे में आम नागरिकों को शायद ही पता होगा। दरअसल दोस्तों किसी की भी सुरक्षा में तैनात बॉडीगार्ड अपने चारों तरफ नजरें घुमा कर ध्यान रखता है। दोस्तों जब वह चारों तरफ अपनी निगाह घुमा कर निगरानी रखता है तो अन्य किसी व्यक्ति को इस बात के भनक ना लगे, इसलिए वह काला चश्मा पहनते हैं क्योंकि काले चश्मे में आंखें किसी भी सामने वाले व्यक्ति को नजर नहीं आती है। इसके अलावा आसपास बम ब्लास्ट होने जा गोली चलने पर धमाके के कारण आंखे अचानक बंद ना हो, इसमें भी काला चश्मा कारगर साबित होता है।