लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों आजकल घर और ऑफिस में लाफिंग बुद्धा लगाने का क्रेज धीरे धीरे बढ़ता ही जा रहा है। कई लोग इसे फैशन के लिए, तो कई इसे शुभ फल देने के लिए लगाते हैं। हम आपको बता दें कि अलग-अलग मनोकामना के लिए अलग-अलग लाफिंग बुद्धा की प्रतिमा लगाई जाती है, लेकिन लोगों को इस बात का ध्यान नहीं होता है और वह किसी भी तरह की लाफिंग बुद्धा की प्रतिमा लाकर अपने घर और ऑफिस में लगा लेते हैं। आज हम आपको मनोकामना के अनुसार कौन से लाफिंग बुद्धा की प्रतिमा घर और ऑफिस में लगानी चाहिए इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

1.कमण्डल में बैठे हुये लाफिंग बुद्धा
फेंगुई शास्त्र के अनुसार जिन लोगों का बिजनेस प्रॉपर्टी, शेयर आदि से जुड़ा हुआ है उन्हें कमण्डल में बैठे हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को अपने घर या ऑफिस में लगाना चाहिए।

2.बच्चों के साथ बैठे लॉफिंग बुद्धा
फेंगुई शास्त्र के अनुसार जिन लोगों को संतान से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तो उन्हें अपने घर में बच्चों के साथ बैठे लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति लगानी चाहिए।

3.हंसते हुए लाफिंग बुद्धा
फेंगुई शास्त्र के अनुसार अच्छे स्वास्थ्य, करियर और लंबी आयु के लिए घर में हमेशा हंसते हुए लाफिंग बुद्धा की प्रतिमा लगानी चाहिए।

4.धन की पोटली वाले लाफिंग बुद्धा
फेंगुई शास्त्र के अनुसार धन और आर्थिक तंगी से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए घर और ऑफिस में धन की पोटली वाले लाफिंग बुद्धा की प्रतिमा लगाना शुभ माना जाता है।

Related News