दिवाली के लिए परफेक्ट है परिणीति के इंडो-वैस्टर्न ड्रेस कलेक्शन
फैशन और ड्रेसिंग स्टाइल से जुड़ी हर छोटो बड़ी खबरों को जानने के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा भले ही ट्रैडीशनल ड्रेस ज्यादा न पहनती हो लेकिन वह अपने इंडो-वैस्टर्न लुक से भी सबको दीवाना बना लेती हैं। इंवेट हो या फंक्शन, लड़कियां उनके स्टाइल को खूब फॉलो भी करती हैं। आजकल इंडो-वैस्टर्न ड्रैसेस का क्रेज़ बहुत ज्यादा देखने को मिल रहा है। अगर आप इस दिवाली इंडो-वैस्टर्न को प्रेफरेंस देती है तो उनकी ड्रेसेस से ढेरों आइडियाज ले सकती हैं।
दिवाली के लिए अच्छी सी ड्रेस लेने की सोच रहे है तो स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप और जैकेट वाली ड्रेस ले। आप भी परिणीति की तरह स्कर्ट के साथ फ्लोरल जैकेट और क्रॉप टॉप वियर कर सकती हैं।
धोती सलवार के साथ जैकेट ये ड्रेस भी दिवाली के लिए बेस्ट है। धोती सलवार के साथ क्रॉप टॉप और लॉन्ग लेंथ जैकेट का आइडियाज भी परफेक्ट है। इस तरह की ड्रेस को वियर आप दिवाली में लाखो में एक दिखेंगी।