जानें कब लगवा सकते हैं वैक्सीन जब आप हो कोरोना संक्रमित
आमतौर पर वैक्सीन लगवाने से पहले लोगों के मन कई तरीके के सवाल हैं। अगर आप संक्रमित हैं और आपको वैक्सीन लगवानी हैं तो आप इन बातों का ध्यान रखें। भारत में वैक्सीनेशन अभियान फेज 3 के तहत 1 मई से 18-44 उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी लेकिन वैक्सीन लगवाने को लेकर लोगों के मन में कई सवाल भी हैं ।
अगर आप कोरोना संक्रमित है तो आपको सलाह दी जाती है कोरोना से ठीक होने के 14 दिन बाद कम से कम दो से आठ सप्ताह के अंतराल के बाद आप वैक्सीन की पहली डोज ले सकते हैं । कोरोना संक्रमण की हिस्ट्री होने के बावजूद वैक्सीन जरूर लगवाएं ।
यदि आपको कोविड के लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो आप वैक्सीन नहीं लगवा सकते है । स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ऐसे लोग टीकाकरण स्थल पर दूसरों को भी संक्रमित कर सकते है इसलिए आप कोरोना लक्षण कम होने के दो सप्ताह बाद टीका लगवा सकते हैं ।
यदि आप कोरोना की दोनों डोज लेने के बाद संक्रमित हो जाते है तो आप भी कोरोना फैला सकते हैं इसलिए आपको खुद को तुरंत आइसोलेट करना चाहिए और मास्क लगाना चाहिए ।