LPG सिलेंडर पर लिखे इन कोड का मतलब क्या होता है, जानिए
लाइफस्टाइल डेस्क। वर्तमान में लगभग सभी घरों में एलपीजी गैस का उपयोग किया जाता है। दोस्तों हम आपको बता दें कि अक्सर आपने देखा होगा कि एलपीजी सिलेंडर के ऊपर एक विशेष कोड लिखा का होता है, हालांकि इसके ऊपर अधिकतर लोगों का ध्यान बहुत कम जाता है। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि असल में एलपीजी सिलेंडर पर लिखे यह कोड सिलेंडर की एक्सपायरी डेट होते हैं। बता दें कि इन कोड में शुरू का अंग्रेजी का अक्षर वर्ष को बताता हैं और आगे के 2 डिजिट साल को दर्शाते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर किसी सिलेंडर पर A 21 लिखा है तो इसका आशय है कि इस सिलेंडर को साल 2020 के जनवरी और मार्च के माह में तैयार किया गया था। हम आपको बता दें B भी अप्रैल से जून माह, C जुलाई से सितंबर माह, D अक्टूबर से दिसंबर माह को दर्शाता है।