जानिए क्या है कोरोना वायरस से बचने का घरेलु उपाय, आज ही से कर दे शुरू
जैसा कि आप जानते है चीन में कोरोना वायरस ने आतंग मचा दी है, लेकिन अब चीन में ही नहीं ये वायरस भारत मे फ़ैल चूका है , डॉक्टरों ओर वैज्ञानिको का कहना है कि यह वायरस जानवरो से फेल रहा है,यह एक इस वायरस है जो जानवरो में पाया जाता है। ऐसा कहा जा रहा है कि चीन में यह वायरस चमकादड का सूप पाइन से फैला है।
इस वायरस में पहले लोगो सर्दी खासी जैसी बीमारी होती है, ओर देखते ही देखते इंसान की मौत हो जाती है। यह वायरस चीन के साथ साथ भारत और कई अन्य देशों के भी फैलता जा रहा है। इस वायरस के उपाय के लिए काफी जगहों पर जांच जारी है। इस वायरस का कोई भी उपाय अभी तक नही निकला है।
लेकिन आप इन बातो का ध्यान रखकर खुद को इससे बचा सकते है ,अगर आपके घर मे भी किसी को सर्दी खासी जैसी बीमारी हो रही हो तो जल्द से जल्द डॉक्टर की सलाह ले, ओर यदि बाहर निकले तो ऐसे व्यक्ति से दूर रहे, अपने मुँह पर मास्क या रुमाल आदि कुछ ऐसी चीज ढके जिससे आप इसके कीटाणुओ से बचे रहे, और समय समय पर अपने हाथ और मुँह को साफ करे।