लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों अधिकतर जब भी हम किसी व्यक्ति को अलविदा कहते हैं तो अक्सर हमारे मुंह से अंग्रेजी शब्द by निकलता है। हालांकि दोस्तों यह गलत उच्चारण होता है हम आपको बता दें कि by की जगह Bye सही उच्चारण होता है। दोस्तों पूरी दुनिया में जब भी किसी शख्स को अलविदा कहना हो, तो वह पीछे से सामने वाले शख्स को Bye लेकर अपना हाथ हिलाता है। दोस्तों हम आपको बता दें कि Bye एक संक्षिप्त नाम होता है, जिसकी अपनी एक फुल फॉर्म होती है। दोस्तो आज हम आपको Bye की फुल फॉर्म के बारे में बताने जा रहे है, जिसके बारे में दुनिया के अधिकतर लोगों को शायद ही पता होगा। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि Bye का पूरा नाम Be with you Everytime होता है, जिसके बारे में ज्यादातर लोगों को पता नहीं था।

Related News