इंटरनेट डेस्क: हिन्दू धर्म में पंचाग का बहुत महत्व होता है साथ ही सप्ताह के दिनों का भी विशेष महत्व माना गया है आज के इस बदलते समय में भी कई लोग पंचांग के अनुसार ही किसी भी कार्य को करना सही समझते है तो चलिए आज हम आपकों आज के पंचांग के बारे में कुछ खास जरूरी बाते बताते है वैसे जानकारी के लिए आपकों बतादें की पंचांग से ही शुभ अशुभ समय का ज्ञान होता है ऐसे में प्रतिदिन सुबह के समय पंचांग पढ़े
इसे पढऩे से सूर्य तथा चंद्रमा की गति का ज्ञान मिलता है वहीं मुहूर्त का अपना विशेष महत्व है ऐसे में किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले शुभ मुहूर्त देखना बेहद जरूरी है अभिजीत मुहूर्त किसी भी कार्य को आरम्भ करने के लिए बहुत से श्रेयष्कर माना गया है वहीं राहुकाल में कोई भी कार्य नहीं शुरू करें, इसी तरह चंद्रमा जिस राशि में स्थित हो उसका भी अपना एक महत्व माना गया है, उस ग्रह के बीज मंत्र का जप उस दिन अवश्य करने चाहिए
आइए देखते है आज का पंचांग क्या कहता है


माह-ज्येष्ठ
पक्ष-शुक्ल
वार-गुरुवार
तिथि- एकादशी 04:50 pm के बाद द्वादशी
नक्षत्र- चित्रा 10:57 am तक फिर स्वाती
करण-वणिज 05:36 am तक फिर विष्टि


सूर्य राशि- वृष स्वामीग्रह-शुक्र
चंद्र राशि- तुला राशि, स्वामीग्रह-शुक्र
सूर्योदय-05:28 am
सूर्यास्त;07:14 pm
शुभ मुहूर्त- अभिजीत मुहूर्त 11:52 am से 12:47 pm
अशुभ मुहूर्त- राहुकाल-दोपहर 01:30 बजे से 3 बजे तक

Related News