जानिए ऐसी कौन सी बीमारी है इस लड़की को 18 साल की ऐज में 144 साल की दिखने लगी
यूके में एक लड़की को बड़ी ही रेयर बीमारी हुई। इस लड़की की उम्र महज 18 वर्ष थी लेकिन वो इतनी छोटी सी उम्र में 144 साल की दिखने लगी। इसी बीमारी के कारण यूके के वेस्ट सुसेक्स में रहने वाली 18 साल की अशांति स्मिथ की मौत 17 जुलाई को हो गई।
इस बीमारी का नाम Hutchinson-Gilford Progeria Syndrome है। इसके तहत हृदय संबंधी दिक्कतें होती हैं, इंसान की उम्र बड़ी दिखने लगती है।
अशांति स्मिथ के माता-पिता बेटी की मौत के बाद बहादुर बेटी की लाइफ से जुडी बातें लोगों के साथ शेयर की। इस सिंड्रोम के कारण उसकी उम्र एक साल में करीब 8 साल तक बढ़ जाती थी। धीरे-धीरे वो चेहरे से बूढी लगने लगी थी। उनकी मां लुइस स्मिथ ने बताया कि अब वो अपनी बेटी की तरह इस सिंड्रोम से ग्रस्त दूसरे बच्चों की मदद करना चाहती हैं।