जानिए साड़ी पर बनाये कौन सा हेयर स्टाइल
साड़ी भारतीय नारी की पहचान होती है। मौका कोई भी हो महिलाएं साड़ी को पहन कर बहुत खूबसूरत लगती है। लेकिन साड़ी को पहनने के साथ ही आपको अपने बालों का बेहद ही ध्यान रखना होता है क्योकि साड़ी पर हर हेयर स्टाइल अच्छा नहीं लगता। यदि आप भी किसी फंक्शन में साड़ी पहनने की सोच रही है तो हमेशा एक ही तरह के हेयरस्टाइल छोड़ दे , आज हम आपके लिए कुछ ऐसे हेयरस्टाइल लेकर आए है जो साड़ी पड़ बहुत ही खूबसूरत लगेगा।
बीच से मांग निकाल कर बनाएं जूड़ा : रॉयल लुक के लिए ये हेयर स्टाइल बेस्ट ऑप्शन है। साधारण तरीके से बालों को कंघी करके जूड़ा बनाने से बेहतर है कि आप बीच से मांग निकाल लें और फिर जूड़ा बनाएं।ब्रेडेड जूड़ा: यदि आप एथनिक लुक कैरी कर रही हैं तो ब्रेडेड जूड़ा सबसे अच्छा लगता है। इस जूड़े में गजरा लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ती। आप किसी भी साड़ी पर यह जूड़ा बना सकती है।