कोरोना के बाद अचानक Heart Attack से कैसे बचा जाएं, जानें डॉक्टर्स क्या कह रहे हैं
लंग्स खराब करने के साथ मरीजों में पैरालिसिस और हार्ट अटैक जैसी घटनाएं भी देखी जा रही हैं.
कई मामले ऐसे भी सामने आए हैं, जिनमें देखा गया है कि बीते साल की अपेक्षा इस साल कोविड पेशेंट्स में हार्ट अटैक की घटनाएं काफी देखने को मिल रही हैं. ऐसे में थोड़ी सतर्कता जान बचा सकती है।
डॉक्टर के के अग्रवाल बताते हैं, आपके छाती के बीचों-बीच जलन है, घुटन है, दवाब है, आपको दर्द हो रहा है, एसिडिटी, पसीना या सांस फूलने जैसे लक्षण दिखें तो तुरंत वॉटर सॉल्युबल ऐस्प्रिन 300 मिली की गोली चबा लें. मरने की संभावना 22 फीसदी कम हो जाती है.
अगर आपकी उम्र 30 साल से ऊपर है, कोविड है और अचानक छाती के बीचोबीच, दबाव, घुटन जैसे लक्षण दिखें तो सबसे पहले ऐस्प्रिन चबा लें.
अगर आपके पास 'Statin' है तो 40 मिग्रा Rosuvastatin ले लें. इसकी जगह Atorvastatin 80 मिग्रा भी ले सकते हैं.
अगर आपके पास Clopidogrel है तो 75 मिलीग्राम की 8 गोलियां तुरंत पानी के साथ ले लें. अगर नहीं है तो आप डिस्प्रिन ले सकते हैं.