लाइफस्टाइल डेस्क। अलग-अलग तरह के हेयर प्रोडक्ट का उपयोग करने के कारण बालों में मौजूद प्राकृतिक केराटिन धीरे-धीरे समाप्त होने लगता है और बाल रुखे और बेजान दिखाई देते हैं। इस समस्या से निपटने के लिए आजकल के युवा केराटिन ट्रीटमेंट का सहारा लेने लगे हैं। बता दे कि केराटिन ट्रीटमेंट में फॉर्मलाडेहाइड युक्त क्रीम को बालों में लगाकर कुछ देर के लिए बालों को छोड़ दिया जाता है, फ‍िर बालों को ड्राई और फ्लैट तरीके से आयरन किया जाता है। दोस्तों केराटिन ट्रीटमेंट से आपके घुंघराले या लहराते बाल एकदम सीधे और रिलेक्‍स हो जाते हैं। इसके अलावा इस ट्रीटमेंट के बाद बाल स्ट्रेट, स्मूथ और बेहतर भी दिखने लगते हैं।

Related News