झूठ निकली 50 अंडे खाने से शख्स की मौत की बात, जांच में हुआ चौंका देने वाला खुलासा
जिले के शाहगंज थाना के बीबीगंज बाजार मे शर्त लगाकर अंडा खाने से 45 वर्षीय सुभाष यादव मौत होने की खबरें चारो ओर हैं लेकिन अब गाँव वालों डॉक्टर ने इस बात को झूठ बताया है।
बेहद खूबसूरत थी मुगल काल में 14 बच्चों को जन्म देने वाली ये रानी, जिसे पाना चाहते थे कई राजा
मीडिया में छपी खबर के मुताबिक सुभाष यादव ने अपने दोस्त से दो हजार रूपये की शर्त लगाया था जिसमे उसे 50 अंडे खाने थे लेकिन 42वां अंडा खाने से उसकी मौत हो गई।
परिवार ने इस खबर को झूठ बताया है और कहा कि तीन महिने पहले एक हादसे के दौरान सुभाष के सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी। सिटी स्केन से पता चला कि उसे ब्रेन हेमरेज है। पहले पास के अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था लेकिन हालत गम्भीर हो जाने पर उसे लखनऊ एसजीपीजीआई ले जाया गया जहाँ उसकी मौत हो गई।
दुर्योधन की पत्नी का दिल आया था कर्ण पर और पति के मरते ही किया ऐसा..., जानकर आँखे मूँद लेंगे!
पानीपत का ग्रैंड ट्रेलर हुआ रिलीज, फ़िल्मी जगत के सितारे कर रहे जमकर तारीफ़
दो हजार रूपये की खातिर अंडा खाने की शर्त बेबुनियाद
परिजन समेत गांव के लोगों ने बताया कि दो हजार रूपये की खातिर अंडा खाने की शर्त झूठ है और परिवार ने बताया कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।