रानी के बेवफा निकलने पर इस राजा ने उसे दी थी ऐसी सजा जिसे जानकर काँप उठेगी आपकी रूह
आपने प्यार और प्रेम प्रसंगो से जुड़ी कई घटनाएं देखी होगी या उनके बारे में सुना होगा। लेकिन इतिहास के एक राजा ने जो किया उसे जानकर आपकी रूह काँप उठेगी। जब राजा को अपनी रानी की बेवफाई के बारे में पता चला तो उसने रानी को बेहद खतरनाक सजा दी।
मरने के बाद आत्मा शरीर से निकल कर जाती है तो उसे यमदूत कहते हैं ये सब...
रूसी सम्राट पीटर द ग्रेट को जब अपनी पत्नी के प्रेम प्रसंग के बारे में पता चला तो उसने ने अपनी पत्नी के प्रेमी की हत्या करवा दी। इतना ही नहीं रानी के प्रेमी का सर धड़ से अलग करने के बाद उसने इसे एक शराब के जार में रख दिया। इसके बाद इस सर को उसने रानी के कमरे में रखवा दिया।
रानी को रोजाना सुबह उठते ही उसके प्रेमी के कटे हुए सर को देखने का आदेश भी राजा ने दिया। ये इसलिए किया ताकि वो अपने प्रेमी के सर को देख कर हमेशा दुखी रहे।
चीन ने बनाया ऐसा शानदार एयरपोर्ट, जिसे देख दुनिया कह रही- एयरपोर्ट हो तो ऐसा
ऐसा काम करने वाला यह इतिहास का पहला एक ऐसा राजा था। कई इतिहासकार यह भी बताते हैं कि पीटर महान इतिहास का एक सनकी राजा था।