हिंदू धर्म में केले के पेड़ को अत्यंत पवित्र और शुभ माना गया है। इसे लगाने से लेकर देखभाल तक के लिए कुछ खास नियमों का पालन करना पड़ता है, तभी ये शुभ फल देते हैं, अन्यथा इनका विपरित असर भी आपके परिवार पर हो सकता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार केले के पेड़ में देवगुरु बृहस्पति और भगवान विष्णु का वास होता है। यदि घर में केले का पेड़ गलत जगह पर लगा हुआ है या उसकी देखभाल में लापरवाही की जा रही है तो कई तरह की परेशानियां जीवन में बनी रहती हैं।

1. केले का पेड़ अत्यंत पवित्र होता है, इसलिए इसे ईशान कोण में ही लगाया जाना चाहिए। इसे उत्तर या पूर्व दिशा में भी लगाया जा सकता है।
2. केले के पेड़ के आसपास अच्छी साफ-सफाई रहना चाहिए। इसमें जरूरत के अनुसार नियमित पानी देते रहें।
3. केले के पेड़ को आग्नेय कोण, दक्षिण और पश्चिम दिशा में नहीं लगाना चाहिए। केले के पेड़ को घर के मुख्य द्वार के सामने बिलकुल ना लगाएं।


4. प्रत्येक गुरुवार को केले के पेड़ की पूजा करें और हल्दी चढ़ाएं। रात्रि में घी का दीपक लगाएं। केले के पेड़ के तने में लाल या पीला धागा हमेशा बांधकर रखें।
5. केले के पेड़ के समीप कोई भी कंटीला पौधा नहीं लगाना चाहिए, चाहे वह गुलाब का पौधा ही क्यों न हो।

Related News