लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में युवाओं को स्टाइलिश में रहना बेहद पसंद है आज के दौर में लड़कियां ही अपनी ख्ूाबसूरती का ध्यान नहीं रखती है बल्कि लडक़े भी अपने लुक और हेयर स्टाइल को लेकर बेहद ज्याद सतर्क रहने लगे है वैँसे भी फैशन के साथ सब लोग बदल रहे है उसी तरह आजकल के कई पुरुष भी हेयरस्टाइल के साथ साथ बियर्ड लुक रखना पसंद कर रहे है जिससे उनका लुक परफेक्ट आता है, इस फैशन के दौर में आजकल पुरुषों को घनी और सुन्दर दाढ़ी रखना बेहद पसंद है, पर कुछ लोगों के साथ ऐसा हो नहीं पाता है, ऐसे में उन्हें जरूरत होती है कुछ खास तरीकों को अपनाने की जो आज हम आपकों बताएंगे आइए जानते है.


अगर आप भी दाढ़ी रखना पसंद करते है तो चेहरे की खूबसूरती के साथ साथ उसकी खास केयर भी करें आप इसके लिए कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकते है जिससे दाढ़ी चमकदार और मुलायम बनती है अगर आप भी दाढ़ी के बालों में चमक लानी हो या उन्हें मुलायम बनाना हो तो शैम्पू के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल करें पर ध्यान रहे अच्छे ब्रांड का माइल्ड कंडीशनर प्रयोग करे इसके बाद आप 3 से 5 मिनट तक छोड़ दें फिर पानी से धोएं


इसी तरह आप एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकते है वैसे भी आजकल बढ़ती गंदगी और प्रदूषण से सिर की तरह दाढ़ी के बालों में भी डैंड्रफ की समस्या देखने को मिलती है यही नहीं ् डैंड्रफ ज्यादातर रूखेपन की वजह से होते हैं इसलिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल इसके लिए बेहद मददगार साबित होता है आप इसे चेहरे और बाल दोनों पर इस्तेमाल कर सकते है सबसे पहले थोड़ा एलोवेरा जेल हथेलियों में लेकर दाढ़ी पर लगा लें करीब 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दे उसके बाद वॉश करें
इसके अलावा आप अपने हेयर स्टाइल के तरह दाढ़ी साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखें, दाढ़ी के बालों की सफाई के लिए शैंपू का इस्तेमाल किया जा सकता है अगर आप सप्ताह में दो बार शैंपू करेंगे तो इससे दाढ़ी के बाल स्वस्थ रहते है

Related News