लाइफस्टाइल डेस्क: इस बदलते मौसम और फैशनेबल समय में हर किसी को सतर्क रहना बेहद जरूरी है जिससे स्वस्थ रहने के साथ साथ हम स्टाइलिश भी रह सके क्योंकि बदलते मौसम में स्किन की केयर करने की जरूरत ज्याद होती है, ऐसे में इन दिनों गर्मी का मौसम शुरू हो गया है ऐसे में आज हम आपकों स्किन के लिए कुछ खास टीप्स के बारे में बताएंगे जिससे आप इस मौसम में अपनी खास केयर कर सके समर स्कार्फ इस मौसम में आपकों कूल लुक देते है ऐसे में आप रंग.बिरंगे समर स्कार्फ कैरी कर सकते है जो आपके आउटफिट को और भी आकर्षक बनाने में बेहद मदद करते है, इन्हें आप अलग.अलग स्टाइल में आपने गले में बांध सकती हैं इस मौसम में आप कैजुअल जीन्स, टी.शर्ट के साथ समर स्कार्फ कैरी करने के बाद आप बेहद यूनिक नजर आ सकते है


इस मौसम में आप सिल्क या कॉटन स्कार्फ खरीदें तो बेस्ट ऑप्शन होगा साथ ही इस मौसम में सन प्रोटेक्शन के साथ.साथ यह आपको ट्रेंडी लुक देने में मदद करता है ऐसे मेें आउटिंग के दौरान या फिर फैमिली के साथ कहीं बाहर जाए तो हैट हमेशा आपके स्टाइल को खूबसूरत बना देंगेइस मौसम में अगर आप किसी खास फंक्शन डेट या पार्टी में जा रही है तो क्लच का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है हैवी हैंडबैग्स कैरी करना मुश्किल होता है ऐसे में आप छोटा सा क्लासिक क्लच कैरी कर सकते है इसके अलावा आप इस मौसम में सनग्लास ट्राई करें हो सके तो आप अलग अलग तरह के सनग्लास आपके वॉरड्रोब का हिस्सा बनाएं वैसे भी धूप से बचने के लिए आपकों इनकी जरूरत होगी


Related News