LIQUID LIPSTICK यूज करते समय इन दो बातों का रखें खास ध्यान, लुक रहेगा परफेक्ट
लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में हर लडक़ी अपनी ख्ूाबसूरती का खास ध्यान रखती है ऐसे मेें चेहरे की खूबसूरती के साथ साथ लिप्स भी खूबसूरती का अहम हिस्सा होते है ऐसे में मैट से लेकर क्रीमी तक लिपस्टिक की कई वेराइटी इन दिनों मार्केट में मौजूद है, आजकल लिपस्टिक में कई तरह के शेड्स भी आने लगे हैं जो होंठों की खूबसूरती को बढ़ा देते है अगर आप भी अपने होंठों को बेहद ही ग्लैमरस लुक देना चाहती है तो आजहम आपकों कुछ ऐसे ही टिप्स बताएंगे आइए जानते है
मैट या क्रीमी लिपस्टिक लगा रही है तो इसकी शुरूआत आप ऊपर के होंठों से करती हैं, पर लिक्विड लिपस्टिक के साथ ऐसा करने से बचे ऐसे में आप हमेशा पहले निचले होंठों पर लगाए उसके बाद पूरे होंठों पर लगाएं जब भी इस्तेमाल करें उस वक्त अक्सर बोल्ड लुक के लिए हम इसके दो कोट लगाते हैं, लेकिन लिक्विड लिपस्टिक के मामले में ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए ऐसी लिपस्टिक पिंग्मेटेड होती है इसलिए इसका एक कोट काफी है, दो कोट से लुक खराब नजर आएगा
इस तरह की लिपस्टिक अन्य की तरह फैलती नहीं है ऐसे में कई बार देखा होग की लिपस्टिक गर्मी या टेम्परेचर बढऩे की वजह से फैलकर खराब हो जाती है जिससे लुक भी खराब हो जाता है लेकिन इनके लिक्विड फॉर्म के साथ ऐसा नहीं होता है, इसलिए इसे लगाने के बाद बाकी लिपस्टिक की तरह बार.बार टचअप नहीं देेने चाहिएपर इस लिपस्टिक की इन बातोंं को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए ये होंठों को काफ ी ड्राय कर देती है ऐसे में इसे लगाने से पहले और हटाने के बाद होंठों पर एक अच्छा लिप बाम जरूर लगाएं इसके अलावा लिक्विड लिपस्टिक स्मज.फ्र ी होती है, इसलिए इसे हटाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है