झाड़ू का इस्तेमाल हर घर में किया जाता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, लक्ष्मी और झा़डू का गहरा रिश्ता है जिसके साथ कई धार्मिक मान्यताएं जुड़ी होती है। कहते है झा़डू में लक्ष्मी का निवास होता है। कहते है जिस घर में झाडू को अपमान होता है, वहां हमेशा वास्तुदोष बने रहते है। झाडू से जुड़े कुछ वास्तुदोष आपको कंगाल बना सकते है इसलिए इसको रखते व लगाते समय कुछ गलतियों को करने से बचें।

झाडू को कभी खड़ा करके न रखें क्योंकि यह अपशगुन का कारण माना जाता है। इसलिए झाड़ू को हमेशा जमीन पर अच्छी तरह लेटाकर रखें।

हिंदू धर्म में झाड़ू को लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है, इसलिए इसको पैर लगाना लक्ष्मी का अपमान माना जाता है। इसलिए ध्यान रखें कि गलती से भी झाड़ू को पैर न लगाएं।

अगर आप झाड़ू पुराना हो गया तो नया खरीदने के लिए शनिवार का दिन बेस्ट है, क्योंकि इस दिन नए झाड़ू का इस्तेमाल करना शुभ माना जाता है।

शाम के समय यानी सूरज ढलने के बाद कभी झाड़ू नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि यह मान्यता कि शाम के समय इसके इस्तेमाल से लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं जिससे घर में हमेशा पैसों की तंगी बनी रहती हैं।

Related News