गर्मियों के मौसम में परफ्यूम खरीदे समय जरूर रखें इन बातों का ध्यान
लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में हर किसी को अपने स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर सतर्क रहना बेहद जरूरी है, जिससे हर मौके पर यूनिक, खूबसूरत और स्टाइलिश दिख सके आज के समय में ज्यादातर लोग परफ्यूम का इस्तेमाल करते है जिससे शरीर से खुशबुदार महक आती रहे कइ्र लोग बॉडी से किसी भी तरह की बदबू ना आए उसके लिए भी इस्तेमाल करते है ऐसे में परफ्यूम की ज्याद जरूरत लोगों को गर्मी के मौसम में पड़ती क्योंकि इस मौसम में हमारे शरीर से पसीने की बदबू आती है इसी से बचने के लिए हर कोई परफ्यूम का साहरा जरूर लेते है पर अगर आप इस गर्मी के मौसम में अपनी बॉडी के लिए परफ्यूम खरीद रही है तो कुछ खास बातों को जानना बेहद जरूरी है आइए जानते है
आप इस मौसम में जब भी परफ्य़ूम खरीदे तो इस बात का जरूर ध्यान रखेें की इसके बॉटल लेवल लगा होता है, वहां ईडीपी और ईडीटी जैसे दो टर्म लिखे होते है इसका मतलब है लॉन्ग लास्टिंग ख़ुशबू के लिए ईडीपी वाले परफ्य़ूम के मुकाबले ये बेहतर ऑप्शन होता है
जब भी आप इन्हे लें तो उससे पहले इसकी खूशबू को जांचने के लिए किसी स्ट्रिप पर छिडक़कर सूंघें करीब 5 से 10 मिनट तक उसकी सूगध रहती है तो समझ जाए यह परफ्यूम आपकी बॉडी के हिसाब से एकदम परफेक्ट है, इसके लिए आप चाहे तो बॉडी के पार्ट जैसे कलाई, हथेली या कान के पास पर भी परफ्यूम छिडक़र इसकी खूशबू की जांच कर सकते है इस बात का भी पता होना जरूरी है की ज्यादा महक वाली परफ्यूम आपकी बॉडी में इरिटेशन पैदा कर सकते है, ऐसे में बेहतर होगा की आप कम महक वाला परफ्यूम ही खरीदें