इंटरनेट डेस्क। आपने कई घरों में लाफिंग बुद्धा रखा हुआ देखा होगा। लोगों का मानना है कि ये सौभाग्य में वृद्धि करते है और इन्हें घर में रखना शुभ होता है। फेंगशुई और वास्तु शास्त्र में लाफिंग बुद्धा को बहुत शुभ माना जाता है। लाफिंग बुद्धा कई प्रकार के होते है और हर प्रकार के लाफिंग बुद्धा को घर में रखने का उद्देश्य भी अलग अलग होता है। अगर आप भी अपने घर में लाफिंग बुद्धा रख रहे है तो आपको निम्न बातों का ख़ास ध्यान रखना चाहिए।

घर की पूर्व दिशा को परिवार क भाग्य की दिशा कहा जाता है इसलिए अगर आप अपने परिवार में सुख-समृद्धि और खुशियां लाने के लिए चाहते हैं, तो घर के पूर्वी हिस्से में लाफिंग बुद्धा की मूर्ति रखें। इतना ही नहीं बल्कि लाफिंग बुद्धा को इस दिशा में रखने से आपकी आर्थिक स्थिति में भी वृद्धि होती है और आपको जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है।

घर की दक्षिण-पूर्ण दिशा में लाफिंग बुद्धा रखने से आपके तनाव में कमी आती है, मूड अच्छा होता है और आपको मानसिक शांति प्राप्त होती है।

घर या ऑफिस में काम करने की टेबल पर लाफिंग बुद्धा रखना आपके करियर के लिए फायदेमंद हो सकता है। छात्र लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को अपनी स्टडी टेबल पर भी रख सकते है। ऐसा करने से आपको पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलती है।

Related News