गरबा नाइट में मिरर वर्क चोली और घेरदार लेहंगा में आपको मिलेगा धमाकेदार लुक
बहुत जल्द नवरात्र की धूम देखने को मिलने वाली है हर साल की तरह इस बार भी पूरा देश नवरात्री की तैयारी में लगा है। वैसे नवरात्री में गरबे के रंग-बिरंगे माहौल में हर कोई झूम जाता है। चारों ओर रंग-बिरंगी लाइट्स और खूबसूरत परिधानों में नृत्य करते लोग गरबा मैदान को उत्सवी रूप दे देते हैं। अगर आप भी गरबा नाइट के लिए खूबसूरत ड्रेस लेने की सोच रहे है तो यह से आईडिया ले ,,,
गरबे में लहंगे के बजाय केड़ियो और धोती पेंट भी पहन सकती हैं। पारंपरिक भी लगता है और ख़ूबसूरत भी। बॉर्डर पर टैसल और जूलरी में बड़े झुमके और नेकलेस गरबा लुक पूरा करेंगे।
नवरात्र में गरबा प्रिंट चनिया-चोली की मांग सबसे अधिक होती है। हल्के रंग के लहंगे पर चटख रंग का गरबा प्रिंट बहुत खिलता है। इसके साथ मल्टी कलर चोली और रंगीन टैसल का बॉर्डर लगाकर इसकी शोभा बढ़ा सकती हैं।
घेरदार लहंगे के साथ अलग-अलग रंगों में रफल लेयर लगा सकती हैं, और इसके साथ आप पेप्लम चोली या पेप्लम कुर्ती पहनें। पारंपरिक जूलरी के साथ ये ये ड्रेस खूब फबेगी।