लाइफस्टाइल डेस्क: एक बार फिर से फैंस को टीवी क्वीन एकता कपूर का मशहूर टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की देखने को मौका मिला है इसमें भी स्टार अपने शानदार अभिनेय से हर किसी को अपना दिवाना बना रहे है साथ ही इस शो के नए किरदारों को भी फैंस बेहद पसंद करने लगे हैइस सीरियल में प्रेरणा का किरदार निभाने वाली टीवी ऐक्ट्रेस एरिका फर्नांडीस को भी दर्शकों से बेहद प्यार मिल रहा है आजकल कई यंग लड़किया भी उनकी डे्रसिंग स्टाइल और खूबसूरती के कारण उन्हे फॉलो करने लगी है वैसे भी ये स्टार टीवी स्क्रीन हो या रील लाइफ में हर वक्त ट्रडिशनल कपड़ों में नजर आती है एरिका रियल लाइफ में बेहद स्टाइलिश हैं, हाल ही में उनका के नया लुक सामने आया है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं


इसमें आप देख सकते है की एरिका ने कैजुअल लुक अपनाया हुआ है ऐसा लगता है जैसे एरिका को जींस.टी.शर्ट से कुछ ज्यादा ही प्यार है अपने इंस्टार से एरिया हर थोड़े दिन अपने फोटोज शेयर करती रहती है जिसमें उनका लुक वाकई में काबिले तारीफ होता है एरिका ड्रेसेज में भी उतनी ही खूबसूरत लगती हैं जितनी वह रियल लाइफ में है, आपकों बतादें की पिछले दिनों एरिका ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें वह ब्लैक और गोल्ड कलर की पैंट स्टाइल साड़ी में नजर आई थी उसमें उनका लुक बेहद खूबसूरत लग रहा था


अगर आप भी किसी खास फंक्शन में जा रही है और साड़ी वियर करना चाहते है तो आप इस तरह की साड़ी वियर कर सकते है ब्लैक कलर की इस पैंट स्टाइल साड़ी में गोल्डेन कलर का बॉर्डर वर्क था जो उनके लुक को परफेक्ट बना रहा था, यहीं नहीं एरिका ने ब्लैक कलर के स्पेगेटी स्टाइल टॉप के साथ पहना था, खास बात यह थी कि अपनी इस पैंट स्टाइल साड़ी को एरिका ने ब्लैक कलर के ऐंकल लेंथ बूट्स के साथ वियर कर रखा था, एरिका का यह इंडो.वेस्टर्न फ्यूजन लुक उन पर बेहद सूट कर रहा था

Related News