Karva chauth special: जानू या बाबू नहीं बल्कि आज के दिन पत्नी को दें ये प्यारा सा निकनेम
करवा चौथ का त्योहार पति-पत्नी के लिए बेहद ही खास और अहम होता है। ऐसे में बता दें कि यदि आप अपनी पत्नी को कोई प्यारा सा तोहफा देना चाहते हैं तो यहां दिए गए कुछ आइडियाज आपके बेहद काम आ सकते हैं। जी हां, आप अपनी पत्नी को प्यारा सा निकनेम तोहफे के रूप में दे सकते हैं। आज हम आपको अपने बताते हैं कि आप अपनी पत्नी को कौन-सा निकनेम दे सकते हो, जो हमेशा यादगार रहेगा।
पत्नी के लिए निक नेम
बेबी
बुलबुल
शोना
छुईमुई
गीगल
बनी
डॉल
मिनी
टेडी
रोज
जान
जानम
स्वीटी
शुगर
लव
बेस्टी
जेम
माही
डियर
पहेली
चटोरी
मूडी
ड्रामा
पीनट
बब्ली
ऊंटनी
गोलू-मोलू
मोटो
ट्वीटी
बच्चू