करीना कपूर की इस सिंपल सी ब्लू ड्रेस की कीमत जानकर दंग रह जायेंगे आप
बॉलीवुड में जब भी फैशन और ड्रेसिंग स्टाइल का ज़िक्र होता है तो करीना कपूर का नाम जरूर आता है, वैसे तो करीना मौका कोई भी हो हमेसा अपने ड्रेसिंग की वजह से चर्चा में रहती है। करीना कपूर खान इस समय अपने पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर अली खान के साथ स्विट्जरलैंड में वेकेशन मना रही हैं। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है।
हाल में करीना की एक खूबसूरत तस्वीर वायरल हो रही है ये तस्वीर नए साल की पार्टी की है। पार्टी में करीना कपूर बेहद हॉट गाउन पहनकर पहुंचीं। करीना ने नीले रंग के थाई हाई स्लिट गाउन में नजर आईं। जो कि Alexander Terekhov ब्रांड के कलेक्शन में से एक है। इसके साथ ही उन्हें स्टाइल मोहित रॉय ने दी।
अब बात करें करीना कपूर की इस ब्लू कलर की खूबसूरत ड्रेस की कीमत की तो आपको बता दें कि यह 10,470 पाउंड की है। जो कि करीब 9 लाख 26 हजार रुपए की है।