बर्थडे पार्टी में हॉट ड्रेस में नजर आईं करीना कपूर, ड्रेस की कीमत जानकर दंग रह जायेंगे आप
फैशन और ड्रेसिंग स्टाइल से जुड़ी हर छोटो बड़ी खबरों को जानने के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ऐसी स्टार है। जो हर समय अपने फैशन स्टाइल से हर किसी को दीवाना बनती है। कल करीना कपूर सहित कई बड़े स्टार्स स्टाइलिश तन्या घावरी के बर्थडे सेलीब्रेशन में गए। करीना कपूर इस पार्टी में रेड कलर की वन शोल्डर ड्रेस में नजर आईं। यह रेड रफल शार्ट ड्रेस उनपर काफी अच्छी लग रही थी।
इस किलर लुक के साथ करीना से लाइट मेकअप में बोल्ड आईज के साथ थिक स्ट्रोक आईलाइनर के साथ मस्करा और न्यूड लिपस्टिक कलर के साथ अपने अपने लुक को पूरा किया। अब बात करें इस खूबसूरत ड्रेस की तो उन्होंने यह MSGM ब्रांड की पहनी हुई थी।
जितनी खूबसूरत उनकी ड्रेस थी उससे कई गुना ज्यादा उसकी कीमत सूंदर थी जी हा कीमत की बात करें तो यह आपको बता दें कि यह $530.15 यानी कि करीब 39 हजार रुपए में है लेकिन इस समय इस वन शोल्डर ड्रेस में ऑफर चल रहा है। जो कि आपको आधे कीमत $265.07 यानी कि 19 हजार 500 रुपए में मिल जाएगी।