World Book Day 2021: जानिये 23 अप्रैल को ही क्यों मनाया जाता है विश्व पुस्तक दिवस
किताब प्रेमियों के लिए अप्रैल का दिन काफी महत्वपूर्ण होता हैं। अगर आप भी किताब पढ़ने के शौक़ीन हैं तो हम जानते हैं की ये दिन आपके लिए कितना स्पेशल हैं। लॉकडाउन के इस माहौल में किताब पढ़ना और भी मत्वपूर्ण हो जाता हैं। इस खास दिन यूनेस्को और इसके अन्य सहयोगी संगठन आगामी वर्ष के लिए 'वर्ल्ड बुक कैपिटल' का चयन करते हैं.
इसका मकसद यही होता है कि अगले एक साल के लिए किताबों के इर्द-गिर्द होने वाले कार्यक्रम आयोजित हों. दुनिया भर मे वर्ल्ड बुक डे मनाने का उद्देश्य यही है कि लोग किताबों की अहमियत को समझें।
जानें क्यों मनाया जाता हैं ये दिन -
यूनेस्को ने 23 अप्रैल, 1995 को इस दिवस को मनाने की शुरुआत की थी. इस दिवस के जरिए यूनेस्को का उद्देश्य होता है कि दुनिया भर के लोगों के बीच साक्षरता को बढ़ावा दिया जाए. साथ ही सभी तक शैक्षणिक संसाधनों की पहुंच सुनिश्चित करना होता है. इनमें खास तौर से लेखक, प्रकाशक, शिक्षक, लाइब्रेरियन, सार्वजनिक और प्राइवेट संस्थाओं, मानव अधिकारों को बढ़ावा देने वाले NGO आदि शामिल होते हैं.