फैशन और ड्रेसिंग स्टाइल से जुड़ी हर छोटो बड़ी खबरों को जानने के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।

काफी समय बाद फिल्म बाजार सैफ अली खान अहम रोल में सामने आये है। इस फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान पत्नी करीना कपूर का ग्लैमरस अंदाज भी देखने को मिला। वैसे भी किसी पार्टी, फंक्शन, अवार्ड शो, शादी या जिम जाते देख लें करीना एक अलग ही अवतार में नजर आती हैं। स्क्रीनिंग में दोनों एक साथ पहुंचे। इस दौरान करीना ग्लैमरस और सैफ अली खान ट्रेडिशनल लुक में नज़र आये।



स्क्रीनिंग के दौरान करीना ने ब्लैक बॉडी स्वीट के साथ डेनिम रिप्ड जींस पहन कर पहुंची। इस ड्रेस के साथ करीना ने न्यूड मेकअप किया था साथ ही हिल्स पहना था। सिर्फ इतना ही नहीं हाथों में उन्होंने सिल्वर हैंडकप पहना था और बालों को स्ट्रेट और सिंपल रखा था। वहीं सैफ की बात करें तो सैफ ने कुर्ता-पैंट पहना था साथ ही नेहरु जैकेट पहना था।



एक्ट्रेस करीना कपूर बॉलीवुड की सबसे हॉट मम्मी में से एक है। करीना की स्टाइल से लेकर ड्रेसिंग सेंस तक सभी काबिले तारिफ है।बहुत जल्द करीना करण जौहर की फिल्म 'तख्त' में भी नजर आएंगी। इसमें रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, विकी कौशल, अनिल कपूर, भूमि पेडनेकर और जाह्नवी कपूर जैसे सितारे दिखाई देंगे।

Related News