लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में लड़कियां ही नहीं बल्कि लडक़े भी अपनी ख्ूाबसूरती को लेकर बेहद ज्याद सतर्क रहने लगे है लडक़े भी अपनी स्किन का खास ख्याल रखने के लिए कुछ न कुछ उपाए करते नजर आ ही जाते है जिससे उनकी त्वचा साफ सुथरी बनी रहे पर फिर भी कई बार लडक़ों के सामने कई तरह की स्किन से जुडी परेशानी आनी लगती है जैसे पिम्पल्स का आना, झुर्रिया पडऩा, चेहरे खराब दिखाई देना ऐसे में अक्सर कुछ लडक़े ब्यूटी प्रोडेक्ट का साहरा लेना सही समझते है पर उनसे भी उन्हे कोई फायदा नहीं मिलता है वैसे हम आपकों बतादें की इन प्रोडेक्ट में केमिकल होता है जो त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है इसलिए आज हम आपकों ऐसे घरेलु नुस्खे बताएंगे जिससे आप अपनी त्वचा की खास केयर कर सके आइए जानते है


ब्यूटी के लिए मुल्तानी मिट्टी बेहद फायदेमंद होती है वैसे भी ज्यादातर लोग आज के समय में घरों पर ही त्वचा को निखारने के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करते है आपकों बतादें की इसके इस्तेमाल से त्वचा पर निखार आने लगता है साथ ही त्वचा पर मौजूद पिम्पल्स और ऑइली स्किन की समस्या से भी आराम मिलता है इसी तरह आप हल्दी का भी इस्तेमाल कर सकते है जो ब्यूटी के लिए बेहद फायदेमंद होता है साथ ही इसके उपयोग से त्वचा का रंग भी साफ होने लगता है जिसके लिए आप सबसे पहले इसमें जैतून का तेल मिक्स करें और अपने चेहरे पर लगाए इसमें त्वचा पर मौजूद बैक्टीरिया को भी खत्म करने के गुण मौजूद है

इसी तरह आप अपनी त्वचा को नींबू और टमाटर के इस्तेमाल से भी खूबसूरत रख सकते है ऐसे में त्वचा काफ ी टैन हो गई है तो आप एक टमाटर ले, इसे पीसकर इसका लेप बनाकर इसमें एक चम्मच नींबू का रस अच्छे से मिलाकर अपने चेहरे पर लगाए जिससे आपकों फर्क नजर आने लगेगा

Related News