कपिल के पत्नी गिन्नी की कुछ ऐसी है लाइफस्टाइल और है करोड़ों के बिजनेस की मालकिन, जानिए और भी बहुत कुछ
कपिल शर्मा ने अपनी प्रेमिका गिन्नी चतरथ से साल 2018 के दिसंबर महीने में शादी की है और इन दोनों की ये शादी इनके जन्म स्थान पंजाब में हुई है|वही कपिल शर्मा के बारे में तो हम सभी अच्छे से जानते ही है लेकिन उनकी पत्नी के बारे में शायद आपको ज्यादा जानकारी ना हो इसीलिए आज हम आपको कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ के बारे में बताने जा रहे हैं |
गिन्नी का जन्म 18 नवंबर, सन् 1989 में भारत के जालंधर शहर में हुआ था|गिन्नी का नाता एक सिख परिवार से है और इनके पिता जालंधर में एक व्यवसाय चलाते हैं, और इनकी मां एक गृहस्थ है. वहीं इनकी एक छोटी बहन भी है जिसका नाम हरलीन है| इन्होंने अपने जन्म राज्य के एमजीएन पब्लिक स्कूल से स्कूली शिक्षा हासिल की हुई है और इनके पास मास्टर ऑफ बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) की डिग्री है और शादी से पहले जालंधर में करोड़ों के व्यवसाय को चलाती थी लेकिन शादी के बाद वे मुम्बई में शिफ्ट हो गयी है और हो सकता है कपिल शर्मा के प्रोडक्शन हाउस के 9 को भी सम्भाले।
कपिल शर्मा ने बताया कि कैसे उनकी और गिन्नी की पहली मुलाकात हुई थी। गिन्नी चतरथ से वह एक ऑडिशन के दौरान मिले थे। दरअसल कपिल गिन्नी के कॉलेज में ऑडिशन लेने के लिए गए थे और वहीं से शुरू हो गया उनके प्यार का सिलसिला।कपिल शर्मा बताते हैं, ‘गिन्नी चतरथ जालंधर के एचएमवी कॉलेज में पढ़ती थी। मैं एपीजे कॉलेज में पढ़ता था। मुझे स्कॉलरशिप मिली थी क्योंकि मैंने थियेटर में नेशनल पदक जीता था। पॉकेट मनी के लिए मैंने नाटकों का डायरेक्शन करना शुरू किया था।
नाटकों में रोल के लिए मैं साल 2005 में गिन्नी के कॉलेज ऑडिशन लेने के लिए गया था। वहीं पर हमारी पहली मुलाकात हुई थी। गिन्नी उस समय 19 साल की थी और मैं 24 साल का। गिन्नी डांस फॉर्म ‘गिद्दा’ के लिए ऑडिशन देने आई थी। गिन्नी की टीचर ने उन्हें नाटक के लिए भी ऑडिशन देने को कहा। गिन्नी मान गई और उन्होंने मेरे सामने ऑडिशन दिया। गिन्नी से पहले मैं ऑडिशन देने आईं लड़कियों को उनके रोल के बारे में बताते-बताते थक चुका था।’
कपिल शर्मा आगे कहते हैं, मैं उनकी एक्टिंग स्किल्स से काफी प्रभावित हुआ था। गिन्नी ऑडिशन में सेलेक्ट हो गई। हमने प्ले के लिए एक साथ रिहर्सल करना शुरू किया। वह हर रोज मेरे लिए खाना लेकर आने लगी। मुझे ऐसा लगता था कि वह मेरे सम्मान की वजह से ऐसा करती है लेकिन मुझे मेरे दोस्तों ने बताया कि गिन्नी मुझे पसंद करती है। एक दिन मैंने सीधा गिन्नी से पूछ लिया कि तू मुझे लाइक तो नहीं करती है तो उसने इनकार कर दिया। गिन्नी मुझे प्यार करने लगी थी। मैंने यूथ फेस्टिवल के समय गिन्नी को बतौर स्टूडेंट अपनी मां से मिलवाया। इसके बाद मैं ‘लॉफ्टर चैलेंज’ के ऑडिशन के लिए मुंबई आ गया। मैं पंजाबी टीवी चैनल पर भी कभी-कभी दिख जाता था। कम उम्र में मेरी मेहनत, लगन और काम के जज्बे से गिन्नी बहुत प्रभावित थी।’
गौरतलब है की कपिल शर्मा ने पिछले साल दिसम्बर में अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी के साथ जालंधर में शादी की थी। इसके बाद उन्होंने मुंबई में अपने दोस्तों और इंडस्ट्री वालों के लिए एक दावत दी थी जिसमें टीवी और बॉलीवुड से तमाम सेलेब्रिटी शामिल हुए थे। 2 फरवरी को कपिल ने दिल्ली के दोस्तों और शुभचिंतकों के लिए एक रिसेप्शन था जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की चर्चा थी लेकिन अपनी राजनीतिक व्यस्तताओं के चलते वो इसमें शामिल नहीं हो सके। शादी के बाद कपिल शर्मा सीधे अपने शो में बिजी हो गये थे और उन्हें हनीमून पर जाने की फुर्सत नहीं मिली। लेकिन अब जबकि उनका शो अच्छा कर रहा है तो कपिल थोड़ा टाइम निकालकर हनीमून के लिए पेरिस जा सकते हैं।