Travel tips : बहुत खूबसूरत है कैलाश किन्नर पहाड़ी, जाए जरूर !
कई देवताओं का हिमालय की बर्फीली चोटियों में, बास हैं। इनकी धार्मिक मान्यताएं भी काफी ऊंची हैं। ऐसा ही एक पर्वत है किन्नर किन्नर। बता दे की, किन्नर कैलाश हिमाचल के किन्नौर जिले में स्थित है। यह पर्वत शिवलिंग 79 फीट ऊंचा है।
जिसके चारों ओर बर्फीले पहाड़ों की चोटियां हैं जो इसकी खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा देती हैं। काफी ऊंचाई पर होने के कारण किन्नर कैलाश शिवलिंग चारों तरफ से बादलों से घिरा हुआ है। यह हिमाचल में एक दुर्गम स्थान पर स्थित है, इसलिए यहां अधिक लोग नहीं जा पाते हैं।
बता दे की, किन्नर कैलाश शिवलिंग का आकार त्रिशूल जैसा दिखता है: किन्नर कैलाश शिवलिंग का रूप त्रिशूल जैसा दिखता है। किन्नर कैलाश पार्वती कुंड के काफी करीब है जिसके कारण इसकी मान्यता और भी बढ़ गई है।
बार-बार रंग बदलता है शिव लिंग: आपकी जानकारी के लिए बता दे की, किन्नर कैलाश की खास बात यह है कि यहां स्थित शिवलिंग बार-बार रंग बदलता रहता है। कहा जाता है कि यह शिवलिंग हर बार अपना रंग बदलता है।