जॉनसन एंड जॉनसन 38,000 कैंसर मुकदमों के बाद टैल्क-आधारित बेबी पाउडर बेचना बंद कर देगा
पिछले एक लंबे अरसे से जॉनसन एंड जॉनसन को लेकर यह कहा जा रहा था कि इसके पाउडर का इस्तेमाल करने से कैंसर का खतरा बढ़ता रहता है। आपको बता दें कि आपको जानकर हैरानी होगी इस से लेकर अब दुनिया भर में जॉनसन एंड जॉनसन पर 38000 से भी ज्यादा मामले और मुकदमे इस मामले को लेकर दर्ज हो गए हैं, जिसके बाद अभी कंपनी द्वारा बड़ा फैसला लेते हुए इस प्रोडक्ट को बनाने की कार्यवाही को बंद करने का निर्णय लिया गया है।
पिछले लंबे समय से जॉनसन एंड जॉनसन इससे समस्या को लेकर काफी परेशान नजर आ रहा था और अभी से लेकर एक बड़ी घोषणा जॉनसन एंड जॉनसन द्वारा कर दी गई है और दुनिया भर में टेल्क आधारित बेबी पाउडर को उसने बीच ना और बनाने बंद करने का निर्णय ले लिया है।
जॉनसन एंड जॉनसन ने घोषणा की है कि वह अगले साल से दुनिया भर में अपना टैल्क-आधारित बेबी पाउडर बनाना और बेचना बंद कर देगी। कंपनी सभी कॉर्नस्टार्च-आधारित बेबी पाउडर पोर्टफोलियो में बदलाव करेगी, जो पहले से ही दुनिया भर में बेचा जाता है।
हालांकि इसका असर से रूप से कंपनी पर नहीं बल्कि इस प्रोडक्ट से जुड़े कई लाखों लोगों पर पड़ेगा जो इसके चलते अपना रोजगार करते हैं।