फैशन के मामले में जावेद जाफरी के बेटे मीजान दे रहे है बड़े-बड़े एक्टर को टक्कर
इन दिनों बॉलीवुड में स्टार किड्स का जलवा देखने को फिल्म रहा है। आजा हम बात करेंगे बॉलीवुड अभिनेता जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी की जो 'मलाल' फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। उनके अपोजिट संजय लीला भंसाली की भांजी शर्मिन सहगल नजर आ रही हैं। फिल्म का ट्रेलर आने के बाद से मीजान सोशल मीडिया में छाए हुए है।
फिल्म प्रमोशन और फिम में मीजान का टेड्रिशनल अवतार को हर कोई पसंद कर रहा है। वह वेस्टर्न में भी एक दम हटकर दीखते है। जो कि फिल्म आने से पहले ही अपने लुक के कारण चर्चा का विषय बने हुए हैं। इस तस्वीर में वह व्हाइट कलर का कु्र्ता पहने हुए नजर आ रहे हैं। जिसके साथ हल्दी दाढ़ी और अपने लंबे बालों का बन बनाया हुआ है। जो कि उनके ऊपर काफी सूट कर रहा है।
आपको बता दें कि मलाल फिल्म सिनेमाधरों में 5 जुलाई को रिलीज हो रही है। मलाल फिल्म के प्रमोशन के दौरान भी वह ट्रेडिशनल अवतार में नजर आएं। इस लुक में भी वह काफी हैंडसम लग रहे हैं।