Kitchen tips: जार में रखा नमक मॉइश्चर आने से हो गया है गीला, तो इन टिप्स को करें फॉलो
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तो लगभग भारतीय घरों में खाना खाते समय नमक को एक छोटे जार में रखा जाता है। दोस्तों मौसमी परिवर्तन के कारण कई बार छोटे जार में रखा नमक ऑटोमेटिक ही मॉइश्चर होने के कारण गीला हो जाता है, जिससे नमक निकालने में परेशानी होती है। दोस्तों आज हम आपको एक बेहद आसान किचन टिप्स बताने जा रहे है, जिसका उपयोग करने पर जार में रखें नमक के मॉइश्चर को आप आसानी से हटा सकते हैं, जिससे जार में से नमक निकालना बेहद आसान हो जाएगा।
दोस्तो नमक के जार में से मॉइश्चर को हटाने के लिए आप जार में चावल के कुछ दाने डाल दें। दोस्तो इस ट्रिक से चावल के दाने मॉइश्चर को सोख लेंगे हैं और भारी होने की वजह से नमक को बाहर प्रेस करते हैं, जिससे नमक आसानी से बाहर निकल जाता है।