जाह्नवी-खुशी ही नहीं बॉलीवुड की ये बहनें भी एक दूसरे से करती हैं अपने कपड़े शेयर
बॉलीवुड जगत की बात करे तो इन दिनों ऑउटफिट रीपीट करने का ट्रेंड खूब देखने को मिल रहा है। वैसे आज हम बहनों के बीच आपस में एक-दूसरे के कपड़े पहनने का क्रेज कुछ ज्यादा है। अगर बॉलीवुड सिस्टर्स की बात की जाएं तो कई ऐसी बहनों की जोड़ी है जो कि अपने बहनों के साथ कपड़े शेयर करने में पीछे नहीं हटती है। हाल में ही खुशी कपूर एक पार्टी में जाह्नवी कपूर की ड्रेस को पहने हुए नजर आईं थी। तो चलिए जानते है और भी एक्ट्रेस के बारे में ...
करीना कपूर-करिश्मा कपूर: करिश्मा और करीना अपने लुक्स के कारण हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। लेकिन वह एक-दूसरे से कपड़े शेयर करने में पीछे कभी नहीं हटती है। इन तस्वीर को देखे करीना कपूर और करिश्मा कपूर ब्लैक कलर के सलवार-सूट में नजर आईं थी।
दीपिका -अनीशा पादुकोण: दीपिका की बहन अनीशा पादुकोण भी अपनी बहन के कपड़े पहनने में कोई गुरेज नहीं करती हैं। एक रेड कारपेट इवेंट में अनीशा ने बहन दीपिका की ऑफ शोल्डर ऑरेंज कलर की ड्रेस पहनी थी।
जाह्नवी कपूर-खुशी कपूर: हाल में खुशी कपूर ने फ्लोरल एक थाई-हाई स्लिट मैक्सी ड्रेस में नजर आईं। इस ड्रेस को देखते ही आपको जाह्नवी कपूर का लुक याद आ जाएगा। वह यह ड्रेस शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत के बेबी शॉवर में पहनी थी।
मलाइका अरोड़ा-अमृता अरोड़ा: मलाइका अरोड़ा-अमृता अरोड़ा अपनी फैशन सेंस को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। यह सिस्टर में भी अपने आउटफिट्स शेयर करने में पीछे नहीं हटती है। एक इवेंट के दौरान मलाइका इसे ऑफ-शोल्डर मिनी वाइट ड्रेस में नजर आई थीं। वहीं अमृता भी बाद में इसी ऑफ-शोल्डर मिनी वाइट ड्रेस में नजर आईं।