दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी की चपेट में अभी तक 16 करोड़ से ज्यादा लोग आ चुके हैं। वहीं इस महामारी से मरने वालों की संख्या भी 35 लाख से पार हो चुकी है। वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से चेतावनी दी गई है कि कोरोना वायरस काफी लंबे समय तक दुनिया में रहने वाला है।

हाल ही में फ्लोरिडा से एक ऐसा केस सामने आया है जिसके बारे में जानकर आपको भी बेहद हैरानी होगी। दरअसल फ्लोरिडा निवासी एंथोनी नाम का व्यक्ति पिछले साल जुलाई में कोरोना संक्रमित हुआ था। एंथोनी ने कोरोना वायरस से जंग तो जीत ली लेकिन ठीक होने के बाद उनकी जीभ में बहुत ज्यादा सूजन हो गई। देखते ही देखते सूजन इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि एंथोनी की जीभ मूंह के बाहर तक लटक आई थी।

आपको बता दें कि जीभ में इस प्रकार की सूजन की समस्या को माइक्रोग्लोसिया कहा जाता है। जिसमें लोगों की जीभ में सूजन पैदा होती है और वो धीरे-धीरे फूलने लगती है। कोरोना पर शोध करने वाले रिसर्चर्स के मुताबिक उनके पास अबतक कुल 9 मामले आ चुके हैं। जिसमें सभी व्यक्ति को पहले कोरोना संक्रमण हो चुका है जिसके बाद उन्हें माइक्रोग्लोसिया की समस्या हुई है। जिसमें से एक व्यक्ति एंथोनी भी शामिल हैं।

Related News