सड़क किनारे लगी लाइट को पावर कहां से मिलता है, जानिए
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तो दुनिया के सभी देश धीरे-धीरे विकासशील हो रहे हैं। हम आपको बता दें कि आज लगभग सभी जगह सड़कों का निर्माण किया जा चुका है साथ ही सड़कों के किनारों पर भी रोड़ लाइटें लगाई जा रही है। दोस्तों अक्सर अपने देखा होगा की सड़क किनारे लगी रोल लाइट बिना किसी बिजली के तार के आसानी से रोजाना जल जाती है, हालांकि इसके बारे में अधिक जानकारी आम नागरिकों को नहीं है। दरअसल दोस्तों सड़क पर लगी रोड लाइट सोलर पावर पर निर्भर होती है, जिसमे एक माइक्रोचिप सोलर पैनल, सेंसर और एक बैटरी फिट होती है। रोड लाइट में लगा सेंसर अंधेरा होने पर खुद ब खुद रोड लाइट को जला देता है और उजाला होने पर बंद भी कर देता है।