62 साल के इस शख्स ने उम्र को मात देकर बनाया अनोखा World record
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों हुनर कभी भी उम्र नहीं देखता है इसी का जीता जागता उदाहरण है कि एक 62 वर्षीय शख्स ने एक अनोखा विश्व रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया। जी हां दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि अमेरिका के रहने वाले 62 साल के जॉर्ज हुड ने 8 घंटे, 15 मिनट 15 सेकेंड तक प्लैंक करके एक अनोखा विश्व रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया। हम आपको बता दें कि प्लैंक एक तरह की योगा ही होती है जिसे युवा भी काफी मशक्कत के बाद कर पाते हैं। आपको बता दें कि जॉर्ज US मरीन के रिटायर ऑफिसर है, जिन्होंने कई सालों की मेहनत के बाद यह रिकार्ड अपने नाम दर्ज कराया है।