क्या इनर थाई स्किन पर है कालापन, घबराए नहीं इस तरह करें बिल्कुल साफ
लाइफस्टाइल डेस्क: इस फैशनेबल समय में हर लडक़ी अपनी ख्ूाबसूरती का खास ध्यान रखती है जिससे वह हर मौके पर परफेक्ट दिख सके पर कुछ लड़कियां ऐसी भी है जो सिर्फ अपने चेहरे और हाथ पैरों की ख्ूाबसूरती का ही खास ध्यान रखती है जिससे शरीर के बाकी अंगों की ख्ूाबसूरती खोने लगती है उन्ही में से एक है इनर थाई जिसे भी खूबसूरत रखना बेहद जरूरी है इनर थाई की त्वचा का काला होना एक आम समस्या बन गई जिससे कई लड़कियां परेशान रहते है क्योंकि ऐसा होने पर लड़कियां शॉर्ट डे्रस पहनते समय शर्मिंदगी महसूस करती है इस जगह की त्वचा का काले होने की कई वजह होती है जैसे बहुत ज्यादा पसीना आना, सूर्य की हानिकारक यूवी किरणों के कारण, केमिकल युक्त हानिकारक स्किन प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के कारण भी इस जगह त्वचा काली होने लगती है इसलिए आज हम आपकों ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आप इस कालेपन की समस्या को आसानी से दूर कर सकती है आइए जानते है
ब्यूटी के लिए एलोवेरा बेहद फायदेमंद होता है जो हमारी त्वचा का स्वस्थ रखने में मदद करता है यही नहीं एलोवेरा एंटी.ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है जिसकी वजह से मृत कोशिकाओं को साफ किया जा सकता है आप इनर थाई की त्वचा पर 30 मिनट तक एलोवेरा जेल लगाए और सूखने पर इसे साफ कर लें जिससे त्वचा का कालापन दूर होता है इसी तरह आप नींबू का भी इस्तेमाल करके इस समस्या से छुटकारा पा सकते है इसमें विटामिन सी और ब्लीचिंग गुण होते है इसके लिए आप नींबू में शहद मिलाकर इनर थाई कि त्वचा पर 30 मिनट तक लगाएं और फिर हल्के गर्म पानी से त्वचा को धोएं
इसी तरह ओटमील का भी आप घर पर ही इस्तेमाल कर सकते है इसमें एक्सफोलिएट गुण मौजूद होते है जो त्वचा से कालापन दूर करने में मददगार होते है सबसे पहले एक कटोरी में ओटमीलए टमाटर का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं अब आप इसे इनर थाई की त्वचा पर हल्के हाथों से स्क्रब करे अगर आप इसी तरह सप्ताह में 3.4 बार ऐसा करेंगे तो इससे फ ायदा मिलेगा