IRCTC/Indian Railways: दो पुरुषों के बीच अकेली महिला को कभी नहीं मिलती सीट, आखिर क्या है कारण
देश में कोरोना महामारी के कारण लगातार ट्रेनों के संचालन में कमी बनी हुई है. ऐसे में कई बार ऐसी स्थिति होती है जब ट्रेन में आप यात्रा करते हैं लगभग आपका पूरा डिब्बा ही खाली होता है. या फिर इतने कम यात्री होने के बावजूद महिलाओं की सीट को विशेष ध्यान दिया जाता है.
देश में पुरुषों के लिए रेलवे में यात्रा करना सरल है लेकिन महिलाओं के लिए सुविधा जगह और समय पर आधारित होती है. ऐसे में अगर आप महिला सोलो यात्री हैं तो आप IRCTC द्वारा आपको बेहतरीन सुविधा दी जाएगी. इसके सहारे बिना किसी डर के महिलाएं व लड़कियां देशभर में घूम सकती हैं. बता दें कि IRCTC कभी दो पुरुषों के बीच किसी भी महिला की टिकट की बुकिंग नहीं करता है.
IRCTC से आप बेझिझक टिकट की बुकिंग करा सकती हैं अगर आपको ट्रेन की यात्रा अकेले करनी है तो. क्योंकि IRCTC अकेली महिलाओं का यात्रा के दौरान विशेष ध्यान देता है.
बता दें कि कोई महिला अगर आईआरसीटीसी से टिकट की बुकिंग करती है तो उसे ऐसे स्थान पर सीट दी जाती है जहां किसी दूसरी महिला का सीट बुक हो क्योंकि दो पुरुषों के बीच में आईआरसीटीसी किसी अकेली महिला को टिकट नहीं देती है. क्योंकि महिलाएं ऐसी स्थित में असहज महसूस कर सकती हैं.